CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हैं सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के कोपा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बाइक में पिक अप वैन ने पीछे से ठोक दिया. जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और भतीजा दोनों घायल हो गए, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी स्वर्गीय मुकेश्वर शर्मा के पुत्र मोहन शर्मा के रूप में की गई.
वहीं उनकी पत्नी सुगिया देवी और भतीजा सूरज घायल हैं इस घटना के संबंध में सुगी देवी के भाई ने बताया कि उनके घर में शादी थी जिसको लेकर उनकी बहन और बहनोई मांझी से आए हुए थे. शादी समारोह उपरांत वे लोग बाइक से घर जा रहे थे, तभी कोपा बाजार के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. जिसके कारण उनके बहनोई मोहन शर्मा की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई जबकि सुगिया देवी और सूरज का इलाज चल रहा है.
वहीं सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जबकि दूसरी घटना में तरैया थाना अंतर्गत पोखरेरा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेरा, पिपरा गांव निवासी बिपत राय का 55 वर्षीय पुत्र केदार राय बताया गया है.
सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें बनियापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. जबकि तीसरी घटना में डोरीगंज थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही मेहरौली गांव निवासी भोला साह का 47 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू साह बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि घर लौटने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया था. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा उनका उपचार कराया जा रहा था. उपचार के क्रम में उनकी मौत हुई है. वही सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.