CHHAPRA DESK – सिवान-सोनपुर रेल खंड के अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो युवक की मौत हो गई. जिसमें एक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा जंक्शन के पश्चिमी क्षेत्र ब्रह्मपुर ढाला से आगे ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा है. मृतक की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं दूसरी घटना में सीतलपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत के गीत के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान आसाम के सोनितपुर जिला के चुवौरी गांव निवासी कुमुद नाथ के 30 वर्षीय पुत्र परनजीत नाथ के रूप में की गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घरवालों को दी गई. वहीं शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. जिसके बाद परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.