CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन पर नियोजित सफाई सुपरवाइजर रेलवे टिकट का दलाल निकला. उसे सीआईबी ने टीम बनाकर आरक्षण काउंटर से गिरफ्तार किया है. वह रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट ठेकेदार के अधीन नियोजित सफाई कर्मचारियों का सुपरवाइजर है. जो कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गड़हीतीर मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार ताती बताया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए सीआईबी निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने हलचल न्यूज बताया कि आरक्षण केंद्र छपरा पर निगरानी व चेकिंग के दौरान 01 टिकट दलाल कृष्णा कुमार ताती को 01 अदद यात्रा शेष तत्काल रेलवे काउंटर टिकट AC-3 श्रेणी कीमत 1700 रुपये, 02 अदद आरक्षण मांगपत्र, 09 अदद यात्रा समाप्त काउंटर रेलवे आरक्षित तत्काल टिकट के प्रिंट आउट कीमत 22175, नगद 6800/- रुपये, संबंधित कागज व 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो कि छपरा जंक्शन पर नियोजित सफाई सुपरवाइजर है.
वह नौकरी की आड़ में पिछले कई दिनों से अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर रेलवे काउंटर टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त था. इनके द्वारा यात्रियों से संपर्क कर तथा मांग के आधार पर रेलवे तत्काल व सामान्य काउंटर टिकट बनवाकर प्रति व्यक्ति 300-500 रुपये लाभ प्राप्त कर बेचा जाता था. इसके पास से पिछले कई दिनों से बनवाये गए टिकटों का विवरण आदि प्राप्त हुआ है.
जिसमें अन्य कई बड़े टिकट दलालों के भी शामिल होने की संभावना है. इस मामले में कर्मचारियों की भूमिका पर भी निगरानी व जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में सीआईबी निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा के साथ उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि मिथलेश कुमार शुक्ला, कान्सटेबल अमरजीत यादव, रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कान्स विजय प्रताप सिंह आदि शामिल रहे.