CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में दो यु्वको का उपचार करा कर अस्पताल से बाहर निकलते ही आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर अचानक हमला बोल दिया और उसे चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उस युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही उपचार के क्रम में उसका अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा गया है.
क्योंकि रात्रि में अल्ट्रासाउंड अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजन उसे लेकर बाहर किसी निजी क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गए हैं. चाकू लगने से जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा मुसेहरी गांव निवासी भगवान महतो का 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है.
सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में जख्मी युवक ने हलचल न्यूज को बताया कि उसके गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष के मंजय कुमार महतो एवं विशाल कुमार महतो जख्मी हुए थे, जिनको उसके द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छपरा सदर अस्पताल में उनका उपचार कराने के बाद वह जैसे ही अस्पताल से बाहर निकला तो मंजय और विशाल को मारने पीटने वाले आधा दर्जन युवक बाहर खड़े थे और उसे अस्पताल से बाहर निकलते ही दौरा कर पीटना शुरू कर दिया.
उनमें से एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला किया और उसके लोअर एब्डोमेन में चाकू घोंप दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर वे उसे चाकू घोंपने के बाद भाग निकले. जबकि कोई उसे बचाने नहीं आया. जख्मी ने बताया कि उसके गांव के फुलेना चौधरी और विधायक पासवान के लड़कों के द्वारा उनके ऊपर सिर्फ इसलिए हमला किया गया है कि वह गांव में मारपीट में घायल दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया था. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.