CHHAPRA DESK – किताब पढ़ने की उम्र में इस बच्ची ने एक किताब लिख डाली है. उसकी किताब “Bri Books” पर पब्लिश हो चुकी है और उस किताब की अच्छी डिमांड भी है. इस किताब को ऑनलाइन पेमेंट कर घर बैठे बनाया जा सकता है. किताब की राइटर है आठवीं कक्षा की छात्रा आशी प्रिया. आशी प्रिया छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छत्रधारी बाजार श्रीराम जानकी मंदिर मोहल्ला निवासी केसरी किशोर एवं स्नेहा की 12 वर्षीय पुत्री तथा पवन किशोर की भतीजी है.
हलचल न्यूज से बात करते हुए आशी प्रिया ने बताया कि यह बुक 1945 द्वितीय विश्वयुद्ध की घटनाओं पर आधारित है. जोकि, टीनएजर्स के लिए लिखी गई है. उनके द्वारा इस किताब में हिरोशिमा की घटना में माननीय संवेदना को दर्शाया गया है. किताब लिखने की प्रेरणा के विषय में जब हलचल न्यूज़ ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हिस्टोरिकल फ्रिक्शन में इस किताब को लिखे जाने की प्रेरणा उसे अपने गुरुजनों एवं माता-पिता से प्राप्त हुई.
उन्होंने अपनी इस किताब में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़े उस लड़के की कहानी को दर्शाया है कि वह कैसे अपने माता-पिता को खोज रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी बुक “Bri Books” पर पब्लिश हुई है और उसे ऑनलाइन वहां से प्राप्त किया जा सकता है. वही इस नन्हीं राइटर के उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं शिक्षक गणों के द्वारा उन्हें बधाई दी गई है.