CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक हास्यास्पद खबर सामने आई है, जहां पति-पत्नी की बाइक में टक्कर मारने के बाद वह युवक आगे बढ़ कर हंस रहा था. जोकि, उस दंपति को नागवार गुजरी और जब घायल अवस्था में महिला को छपरा सदर अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में पति के बयान पर उक्त बाइक सवार युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के पियनो गांव निवासी अनुज आनंद की 25 वर्षीय पत्नी छाया देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुज अपनी पत्नी को लेकर बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच घर से कुछ कदम दूरी पर गांव के ही एक युवक ने बाइक से उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पत्नी बाइक से फेंका गई. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई.
वहीं इस दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार युवक आगे जाकर हंस रहा था. हालांकि उस दौरान उसके द्वारा अपनी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के क्रम में आज अल सुबह मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके द्वारा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष उनकी बाइक में टक्कर मारने वाले गांव के उस युवक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद उस महिला का शव जैसे ही गांव पहुंचा परिवार वालों में कोहराम मच गया.