पीएम, एचएम व सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

पीएम, एचएम व सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

DELHI DESK – दिल्ली PCR (पुलिस कंट्रोल रूम) में फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने और ₹10 करोड़ की रंगदारी वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही की गई है. जो कि वहां कारपेंटर का काम करता था. गिरफ्तार शख्स की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि वह बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव निवासी राम सागर शर्मा का पुत्र सुधीर शर्मा है. जो दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता है. उसकी पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि वह शराब का आदी है और वह शराब के नशे में पहले उसके साथ और बच्चों के साथ भी दिल्ली में लगातार मारपीट करता था. वह एक महीना पहले ही अपने पति के पास से लौटकर अपने गांव आई है.

बुधवार को जब पुलिस उसके घर पर जांच करने पहुंची तो उसे इस बात की जानकारी हुई. वहीं उसकी मां सुमनी देवी कैमरा के सामने फफक कर रो पड़ी. लगातार अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगा रही थी. वह बोल रही थी कि अब उसको कभी दिल्ली जाने नहीं दूंगी. फिलहाल छौराही के नारायण पीपर गांव में उसके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

आरोपी सुधीर शर्मा को दो पुत्र और एक पुत्री है उसकी पत्नी और मां है. बुधवार की दोपहर दिल्ली पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो बेगूसराय का नाम आते ही बेगूसराय पुलिस से युवक का इनपुट मांगा गया. बेगूसराय पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटे हैं.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़