CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना के चौकीदार को थाना के बाहर ही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उस चौकीदार की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं बाइक चालक भाग निकलने में सफल रहा. मृत चौकीदार तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी स्वर्गीय ध्रुप मांझी का पुत्र शिवजी मांझी बताया गया है.

बताया जाता है कि उक्त चौकीदार थाना क्षेत्र के 12 वर्षीय पवन कुमार की सर्पदंश से मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल आया था, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर उसका कागजात जमा करने के लिए तैयार थाना गया था. वहां से बाहर निकलने के साथ ही सड़क पर अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और जब तक लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़ते तब तक बाइक लेकर भाग निकला.

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल चौकीदार को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. उस दौरान उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही गड़खा थाना क्षेत्र निवासी उसके दो रिश्तेदार अशोक मांझी और रंजन मांझी बाइक से छपरा सदर अस्पताल आ रहे थे.

उसी वक्त गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा पेट्रोल पंप के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और घायल अवस्था में दोनों को वहां से इलाज के लिए गड़खा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

![]()

