GOPALGANJ DESK – गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर थाना की टीम ने दो साइबर अपराधियों को झारखंड के गिरिडीह और लातेहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. वही इस मामले में साइबर थाने में दर्ज कांड का सफल उद्भेदन भी किया गया है. बता दें कि गोपालगंज निवासी सूचिका मीना देवी से कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा के सम्बन्ध में साइबर थाना गोपालगंज काण्ड संख्या 01/23 दिनांक 09-06-23 धारा 420/406 भा०द०वि० एवं 86 (c) आई०टी० एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.

काण्ड के तकनिकी अनुसंधान में आये साक्ष्यों के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम के द्वारा अनुसन्धान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
साइबर थाना टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में रहीश अंसारी उम्र करीब 21 वर्षे पिता जलील अंसारी, ग्राम-मुण्डराडीह, पोस्ट-छोटकी खडगडीह, थाना- वेंगाबाद, जिला- गिरिडीह (झारखण्ड) तथा सुजीत गनु उम्र करीब 30 वर्ष पिता करण गंझू, ग्राम श्रीसमद, पोस्ट- बालुगंग थाना बरियातू, जिला-लातेहार (झारखण्ड) शामिल हैं.

![]()

