CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत धराहरा कला गांव से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने मुखिया के पुत्रों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. उस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मुखिया पुत्र के दो भाई एवं पूर्व मुखिया भी जख्मी हुए हैं. जिसमें मुखिया पुत्र गौरव उर्फ गोलू को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी में मुखिया पति सह पूर्व मुखिया दिलीप सिंह का 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार, 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार एवं उनके ममेरे भाई सुमित कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी को अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गौरव को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इस घटना के संबंध में मुखिया मीरा देवी ने बताया कि उनका पुत्र गौरव उर्फ गोलू किसी समारोह में शामिल होने के लिए मेरे भाई सुमित के साथ जा रहा था. उसी बीच रास्ते में चाकू और धारदार हथियार लेकर उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे. यह देखकर सुमित भागकर घर आया और इस घटना की जानकारी दी. तब उसके पीछे-पीछे गौरव का बड़ा भाई रुपेश और उनके पति भी दौड़ कर गए.
उस क्रम में बदमाशों ने रुपेश के पीठ में भी चाकू घोंप दिया. वही गौरव के बाएं बाजू पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे पटना रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.