पेड़ से लटका हुआ मिला चौकीदार की हत्या के आरोपी का शव ; जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से लटका हुआ मिला चौकीदार की हत्या के आरोपी का शव ; जांच में जुटी पुलिस

SIWAN DESK – सिवान में चौकीदार की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है. इस मामले के सामने आते ही एरिया में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा का रहने वाला चौकीदार की हत्या का आरोपी किसी काम से घर से गुठनी थाना क्षेत्र के ही सोहगरा गांव निकला था. जब घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन रात में उसका कहीं अता-पता नही चल सका. जब सुबह गांव की महिला खेत की तरफ टहलने गईं तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है.

यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के रहने वाले विष्णु सहनी पिता लक्ष्मण शहनी के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. वहीं परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही चीख पुकार मच गई और परिजनों का कहना है कि गर्दन दबाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है, ताकि इसको आत्महत्या का रूप दिया जा सके. फिलहाल, यह तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा.

क्या था चौकीदार हत्या का मामला

गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी विष्णु सहनी के ऊपर चौकीदार को मारकर शव नदी में फेंकने का आरोप था. मृतक विष्णु सहनी गुठनी थाना में तैनात चौकीदार विष्णु सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी था. बीते एक साल पहले गुठनी थाना क्षेत्र के सनहौला गांव निवासी चौकीदार विष्णु सिंह की हत्या कर शव को सरयू नदी में फेंक दिया था, जिसमें कोर्ट से जमानत मिलने पर विष्णु साहनी बाहर आया था. अब उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में जिले के गुठनी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़