फं’दे से लटकते मिला छात्र का श’व ; परिजनों ने कहा गला दबाकर ह’त्या कर शव को घर में फेंका

फं’दे से लटकते मिला छात्र का श’व ; परिजनों ने कहा गला दबाकर ह’त्या कर शव को घर में फेंका

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत हरपुर किशनपुर गांव में एक छात्र का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. यह देख कर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

मृत छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के हरपुर किशनपुर गांव निवासी सुशील पांडे का 18 वर्ष पुत्र प्रियांशु कुमार पांडे बताया गया है, जो कि आई कॉम फर्स्ट डिवीजन से पास करने के बाद छपरा शहर में ही रहकर कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था. आज दोपहर में वह घर गया था लेकिन शाम में उसका शव घर से ही बरामद किया गया. उसका घर खुला है और कच्चा मकान है. उसके गले में साड़ी का फंदा भी पाया गया है.


इस मामले में मृतक के पिता सुशील पांडे ने बताया कि वह टेंपो चलाते हैं और टेंपो चलाने के बाद जब वह शाम में घर पहुंचे तो देखा कि घर के कमरे में प्रियांश मृत पड़ा हुआ है. तब उनके द्वारा पत्नी की खोजबीन की गई तो मालूम चला कि वह पड़ोस में किसी के घर गई हुई थी.

यह देख कर रोना पीटना लग गया. वहीं इस मामले में मृतक के पिता और मामा ने बताया कि गांव में पड़ोसियों से उन लोगों की दुश्मनी थी. जिसको लेकर पड़ोसियों ने प्रियांशु के घर पहुंचते ही गला दबाकर हत्या के बाद उसके शव को साड़ी के फंदे से लटका दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. वही परिजनों का शव का दाह संस्कार करने में लगे हुए हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़