छपरा के एक व्यक्ति की मधुबनी में लू’ट के दौरान ह’त्या ; अपराधियों की गो’ली से जख्मी व्यक्ति की पीएमसीएच में हुई मौ’त

छपरा के एक व्यक्ति की मधुबनी में लू’ट के दौरान ह’त्या ; अपराधियों की गो’ली से जख्मी व्यक्ति की पीएमसीएच में हुई मौ’त

CHHAPRA DESK – बिहार के मधुबनी जिला के फुलपारस थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर लूटपाट के दौरान अपराधियों ने छपरा के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मकेर पोखरा गांव निवासी मनोज राय के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रुप में की गई है. जो कि पिकअप वैन चलाता था. अपराधी उसे गोली मार कर पिकअप वैन लूट कर भागने में सफल रहे हैं.

गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. वही उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता मनोज राय ने बताया कि गत 30 जून को सारण जिला के मांझी से पिकउप पर मछली लोड कर सिलीगुड़ी गया था.

1जुलाई की संध्या सिलीगुड़ी से पिकअप पर अदरख लोड कर यूपी के बलिया के लिए अकेला चला था. उसी दौरान मधुबनी जिले के एनएच 57 पर चार पहिया वाहन व बाईक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने पिक अप का पीछा करते हुए उसे रोकने के लिए फायरींग करने लगे. पीछा करते हुए फुलपारस थाना क्षेत्र के एक ढाबा के आस पास अपराधियों ने गोली मार चालक को वाहन से उतार कर सड़क किनारे घायल अवस्था में छोड़ दिया और पिक अप तथा उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये.

घायल पिकउप चालक किसी तरह ढाबा तक पहुंच स्थानीय लोगो को घटना की जनकारी दिया. स्थानीय लोगो द्वारा फुलपारस पुलिस को सुचना दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच घायल चालक को उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को दूरभाष पर जनकारी दिया गया.

घटना की सुचना मिलते ही परीजन डीएमसीएच पहुंचे और चालक की स्थिति बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हुई है. वही उसका शव छपरा पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान और अविवाहित था.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़