CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना में प्रतिनियुक्त BHG -1815 तारकेश्वर प्रसाद की बीती रात्रि ऑन ड्यूटी अनियंत्रित ट्रक द्वारा कुचले जाने के कारण हुई मौत के बाद शव को पुलिस केंद्र ले जाया गया जहां 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत होमगार्ड जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उस दौरान सारण एसपी डॉ गौरव मंगला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विदित हो कि बीती देर रात्रि गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव के समीप नशे में धुत ट्रक चालक एवं खलासी ने गस्ती पुलिस वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में होमगार्ड के जवान जिले के नगरा ओपी क्षेत्र निवासी किशुन साह के पुत्र तारकेश्वर प्रसाद की मौत मौके पर हो गई. वहीं BHG -1019 अजय कुमार, BHG – 201685 पिंटू कुमार सिंह एवं BHG -206116 चंचल कुमार मिश्रा घायल हो गए थे जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया