बिहार के 6 जिलों में बनेगा वाटर स्पोर्ट्स केंद्र ; गोवा व अंडमान की तरह वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स भी होगा उपलब्ध

बिहार के 6 जिलों में बनेगा वाटर स्पोर्ट्स केंद्र ; गोवा व अंडमान की तरह वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स भी होगा उपलब्ध

CHHAPRA DESK – बिहार के लोगों को वाटर स्पोट्र्स का आनंद लेने व मौज मस्ती के लिए अब गोवा, अंडमान या दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार के 6 जिलों में अब वाटर स्पोर्ट्स केंद्र खोले जाएंगे. पर्यटकों को पटना, दरभंगा, बांका, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी और पूर्णिया में वाटर स्पोट्र्स की सुविधाएं मिलेगी. बिहार राज्य पर्यटन निगम द्वारा इन जिलों में वाटर स्पोर्ट्स केन्द्र को मंजूरी दे दी गई है.

जिसमें राज्य का सबसे लंबा करीब दो किमी का वाटर स्पोट्र्स सेंटर पटना में गंगा किनारे बनेगा. बाकी सभी जगहों पर एक किमी में सेंटर को विकसित किया जाएगा. निगम ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है अक्टूबर तक सभी जगहों पर वाटर स्पोट्र्स केन्द्र शुरू करने का लक्ष्य है.

50 हजार लोगों के ठहरने की होगी इको फ्रेंडली व्यवस्था, ऑनलाइन होगी बुकिंग

बिहार के जिन 8 जिलो में वाटर स्पोट्र्स सेंटर बनेंगे वहां ठहरने का भी इंतजाम होगा. वहां पर स्विस कॉटेज व ईको फ्रेंडली घर बनेंगे. जहां 50 हजार लोगों के ठहरने का इंतजाम होगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए लिए चिल्ड्रन पार्क भी होगा. वही कैफिटेरिया और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे. ये सभी सुविधाएं पर्यटन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर प्राप्त की जा सकेगी.

वाटर एडवेंचर्स में मिलेगी ये सुविधाएं

वाटर एडवेंचर्स स्पोट्र्स में पैरासेलिंग बोट, मोटर बोट, स्की स्कूटर, 25 सीटर बोट, वाटर स्कीइंग, जेट स्की, काईट सर्फिंग, बनाना राइड्स, स्कूबा डाइविंग, जेटस्की बंपर राइड, कियाकिंग करती नौकायन और कई साहसिक खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

प्रारंभ में इन 6 जिलों में शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स केंद्र

* पटना, दीघा गंगा नदी
* दरभंगा, दिग्धी पोखर * मोतिहारी, मोतीझील
* बांका ओढ़नी डैम
* मुंगेर, खड़गपुर झील
* पूर्णिया, सौरा नदी

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़