छपरा में डॉक्टर की लापरवाही से गई प्रसव पीड़िता की जान ; नर्सिंग होम बंद कर फरार हुआ डॉक्टर

छपरा में डॉक्टर की लापरवाही से गई प्रसव पीड़िता की जान ; नर्सिंग होम बंद कर फरार हुआ डॉक्टर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित मां जगदंबा नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव पीड़िता की मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर रेफर के नाम पर उसे अस्पताल भेजने के बाद नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गया. उस दौरान जैसे ही परिजनों का आभास हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है तो वह पुनः मां जगदंबा नर्सिंग होम पहुंचे, जहां पाया कि डॉक्टर नर्सिंग होम बंद कर फरार हो चुका है.

मृत महिला इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव निवासी विकास कुमार सिंह की 32 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुष्पा देवी को बीती रात्रि प्रसव पीड़ा के साथ इसुआपुर बाजार स्थित मां जगदंबा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ राहुल कुमार के द्वारा ऑपरेशन कर बच्चा निकाला गया. लेकिन, ऑपरेशन के बाद उस महिला को होश नहीं आया जबकि बच्चा सुरक्षित है.

इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद गांव के लोग उस नर्सिंग होम के बाहर एकत्रित होकर हंगामा करने लगे. इस सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त नर्सिंग होम में तालाबंदी कर दी. वही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

वहीं इस घटना के बाद महिला के परिवार वालों में चिकित्सक के खिलाफ काफी आक्रोश है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के परिवार वालों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पुष्पा देवी को होश नहीं आया. वह लोग बार-बार डॉक्टर से पूछ रहे थे, तब डॉक्टर आश्वासन दे रहे थे कि होश आ जाएगा. लेकिन उसे होश नहीं आया.

जब वह मर गई तो चिकित्सक के द्वारा उसे रेफर किया गया. वह लोग जैसे नर्सिंग होम से कुछ दूर पहुंचे तो पाया कि उस महिला का शरीर ठंडा हो चुका है. जिसके बाद वह लोग नर्सिंग होम पर पहुंचे तो नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को वहां से हटाकर डॉक्टर नर्सिंग होम में ताला बंद कर फरार हो चुके थे.

Loading

268
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़