नाव से शराब की डिलीवरी देने पहुंचे तीन तस्कर एवं कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; नाव एवं पिकअप वैन के साथ शराब जब्त

नाव से शराब की डिलीवरी देने पहुंचे तीन तस्कर एवं कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; नाव एवं पिकअप वैन के साथ शराब जब्त

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी के रास्ते नाव से शराब लाकर डिलीवरी देने पहुंचे तस्कर एवं कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. उस दौरान शराब की डिलीवरी देने पहुंचे और डिलीवरी लेने वाले कुल 3 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. वही मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक नाव व एक पिकअप वैन भी जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष जादोपुर थाना द्वारा एक टीम का गठन कर दियरा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.

जिसके अंतर्गत छापेमारी कर राजवाही दियरा के पास से एक पिकअप, एक नाव, दो मोटरसाईकिल एवं 2160 पीस 8PM मात्रा 388.800 लीटर, 24 पीस रॉयल स्टैग मात्रा 18 लीटर तथा बंटी बबली 45.200 लीटर (कुल मात्रा 451 लीटर) शराब के साथ तस्कर मोतीहारी जिला निवासी सुरज कुमार, राहुल कुमार व जादोपुर थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़