डोर टू डोर सिटी बजाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था ध्वस्त ; कचरा उठाव के नाम पर नगर निगम घर के टैक्स में जोड़ रहा प्रतिमाह ₹30 ; पार्षद प्रतिनिधि ने निजी खर्च से कराया डोर टू डोर कार्य

डोर टू डोर सिटी बजाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था ध्वस्त ; कचरा उठाव के नाम पर नगर निगम घर के टैक्स में जोड़ रहा प्रतिमाह ₹30 ; पार्षद प्रतिनिधि ने निजी खर्च से कराया डोर टू डोर कार्य

CHHAPRA DESK –  छपरा नगर निगम मैं डोर टू डोर सिटी बजाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. शहर के मुख्य मार्ग को छोड़ दे तो गली कुची में रहने वाले लोगों को घर का कचरा स्वयं ही बाहर ले जाकर फेंकना पड़ता है. जबकि नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा उठाने के नाम पर भी घर के टैक्स में प्रतिमाह ₹30 की वसूली कर रहा है. जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है.

ऊपर से डोर टू डोर कचरा नहीं उठाये जाने को लेकर नाराजगी भी है. वहीं छपरा नगर निगम वार्ड 30 की पार्षद नाज़िया सुल्ताना के पति सह संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने खुद के खर्च से वार्ड में आज डोर टू डोर कार्य कराया. मो इदरीसी ने कहा कि छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर के मिली भगत से वार्ड में डोर टू डोर कार्य बंद कर दिया गया है.

बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी कोई कार्यवाई नही की जा रही है. जिसके वजह से वार्ड में घरों के अंदर कचरे का अंबार लग चुका था. उनके द्वारा संसाधन नही होने की बात कह वार्ड 30 में कार्य नही कराने में असमर्थता जताई. जिससे आजिज आकर और सोमवारी पर्व को देखते हुए निजी खर्च से गाड़ी रख वार्ड में डोर टू डोर कार्य कराया गया.

मो इदरीसी ने बताया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार और स्पैरो एजेंसी के गलत चयन और गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से नगर आयुक्त द्वारा परेशान करने के लिए मेरे वार्ड के साथ पक्षपात कर कार्य ठप्प कर दिया गया है. वह इस मामले को उठाते हुए कोर्ट तक जाकर गड़बड़ी करने वालो को सजा दिलवाएंगे.

Loading

71
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़