BHOJPUR DESK – भोजपुर पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बीएसएफ का पूर्व जवान है और फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने का कई सालों से धंधा करता था. आरोपी भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र निवासी चांद गोविंद राय का पुत्र जय पुकार राय बताया गया है. पकड़ा गया कुख्यात पर झारखंड से लेकर बिहार तक आर्म्स एक्ट मामले में वांछित है.
गुप्त सूचना के आधार के आधार पर हुई गिरफ्तारी
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीना रोड बस स्टैंड के पास बजरंगबली मंदिर के समीप संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति को दो बैग के साथ पकड़ा गया. जिसके दोनों बैग की विधिवत तलाशी ली गई तो, दोनों बैग से एक राइफल, 12 बोर का 79 कारतूस, फर्जी पहचान पत्र और 20,500 रुपए के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हथियार जयपुकार के द्वारा दिया गया है. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया.
एसटीएफ के मदद से भोजपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
जय कुमार राय कई कांडों में वांछित था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बिहार एसटीएफ के मदद से भोजपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी अवैध रूप से लाइसेंस बनाने का मास्टर माइंड है. जिसपर भोजपुर के शाहपुर, आरा जीआरपी, अरवल जिले के अरवल और रांची के बीआईटी सदर भेसरा थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों दर्ज हैं.
जो कि बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में सक्रिय रहता है. आरोपी जयपुकार लाइसेंस विभाग में जाकर अन्य कर्मियों के मदद से बनाए गए ओरिजनल लाइसेंस डॉक्यूमेंट को कॉपी कर उसमें अपना फोटो या फिर पैसे लेकर दूसरे का असली के रूप में लाइसेंस बनाने का काम करता है. जिसके बाद हथियार के डीलर के पास जाकर अवैध लाइसेंस को दिखाकर वैध हथियार खरीद के बेचने का काम करता था. भोजपुर पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.