GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही की गोली लगने से मौत का मामला उलझते प्रतीत हो रहा है. मृतक के पुत्र ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर इसे जमीन हड़पने के लिए हत्या करार दिया है. जबकि प्रथम दृष्टया मामला कुछ और सामने आया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हथुआ राजघराने से दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है.
16 जुलाई की दोपहर हथुआ थाने के बबुआजी कैंपस में हुई थी वारदात
बीते 16 जुलाई को गोपालगंज जिले के हथुआ थाना अंतर्गत हथुआ हाउस में जितेंद्र शाही की गोली लगने से मौत हो गई थी. गोली लगने से संदेहास्पद मौत की सूचना मिलते ही हथुआ थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ घटनास्थल का निरीक्षण किया था. मृतक हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ हाउस निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद शाही के 55 वर्षीय पुत्र तथा हथुआ राज महाराजा के चचेरे भाई बताये गये हैं.
उनके पैरों के बीच एक राइफल फंसा था तथा राइफल का बैरल मृतक के गले के पास था. जिससे फायर किया गया प्रतीत हो रहा था. मृतक के गले से गोली लगने एवं सिर से गोली निकलने से मृत्यु होना पाया गया है. आत्महत्या या हत्या के बिंदु पर स्पष्ट नहीं होने की स्थिति में FSL मुजफ्फरपुर एवं फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट टीम पटना को घटनास्थल पर आने की सूचना दिया गया. हथुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि FSL एवं फिंगर प्रिंट जांच के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
मौके से सुसाइड नोट हुआ था बरामद
जितेंद्र शाही की मृत्यु के जांच हेतु पटना से फिगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं मुजफ्फरपुर से FSL टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया था. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि मृतक जितेन्द्र प्रताप शाही खुद के लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है.
वहीं मौके से उनका एक सुसाईड नोट मिला जिसमें यह लिखा है कि उनके पट्टीदार वाले सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए हैं जिसका दुरूपयोग कर सकते है. खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर रहे है ताकि आज के बाद से कागज का दुरुपयोग उनके पट्टीदार नहीं कर सकें.
हथुआ राजघराने के दो व्यक्ति गिरफ्तार
मृतक जितेंद्र शाही के पुत्र के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि उनके हिस्से की जमीन हड़पने को लेकर उनके द्वारा साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने के उनके भतीजे धीरेंद्र प्रताप शाही व शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.