CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत पकहा बिनटोली गांव में वन विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि उसकी बड़ी बहन बाल-बाल बच गई. बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर घंटो बवाल काटा.
मृत बच्ची जिले के मढौरा थाना अंतर्गत पकहा बिनटोली वार्ड नंबर 8 निवासी शत्रुघ्न महतो की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताई गई है, जो कि चौथी कक्षा में पढ़ती थी. घटना के संबंध में बताया था कि आज वह अपनी बड़ी बहन के साथ शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी. जहां करंट लगने से उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटो बवाल काटा.
वन विभाग की लापरवाही आई सामने
बता दें कि मवेशियों से रक्षा के लिए वन विभाग के द्वारा अपने जमीन के चारों तरफ कटीले तारों से फेंसिंग किया गया है. जहां उनके द्वारा कटीले तारों में विद्युत कनेक्शन का अर्थिंग वायर लगाया गया है. जिससे कटीले तारों में करंट आ रहा था. नंदनी अपनी बड़ी बहन के साथ शौच करने के दौरान जैसे थी फेंसिंग किए गए तार पर हाथ रखा वह उसी में सट गई और चीखने लगी. यह देखो उसकी बड़ी बहन उसे जैसे ही पकड़ कर खींचना चाहा उसे भी करंट का तेज झटका लगा और वह फेंका गई.
जिसके कारण उसकी जान बच गई और उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और डंडे के सहारे बच्ची को तार से अलग किया गया. वहीं विद्युत कनेक्शन कटवाने के बाद बच्ची को उठाकर मढौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए वन विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी की.
सूचना के बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घंटों समझाने-बुझाने के बाद मुआवजा दिलाने की बात पर परिजन और ग्रामीण शांत हुए. जिसके बाद मढ़ौरा थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.