CHHAPRA DESK- छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित डोरीगंज थाना अंतर्गत बलुआ गांव के समीप अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के दौरान छपरा सदर अस्पताल में हो गई है. मृत अधेड़ सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत बलुआ गांव निवासी जवाहीर राय का 45 वर्षीय पुत्र मदन राय बताया गया है.
सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीते दिनों वह देर शाम घर लौटने के दौरान मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था लेकिन गरीबी के कारण वह पटना नहीं जा सके थे. जिसके कारण उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा था. उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है.