CHHAPRA DESK – प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो घरवालों का मान-सम्मान और लोक-लाज छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. लेकिन, कुछ समय बाद ही दोनों के बीच तकरार शुरू हो गया और अंजाम प्रेमिका से पत्नी बनी सुमन की मौत तक पहुंच गया. उस दौरान उसके मायके वालों ने भी उसका तिरस्कार कर दिया. लेकिन, घर में उसकी मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. तब सूचना पाकर उसके मायके वालों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार किया.
मामला सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत परसागढ़ गांव का है. मृत महिला परसागढ निवासी स्वर्गीय छट्ठू चौधरी की पुत्री और विकास साह की 20 वर्षीय पत्नी सुमन देवी बताई गई है. उसकी मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है. इस घटना की सूचना के बाद जब उसके घर वाले वहां पहुंचे तो पाया कि सुमन देवी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं और वह मृत लेटी पड़ी है. जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
15 जनवरी को प्रेमी संग हुई थी फरार और किया कोर्ट मैरिज
सुमन का अपने गांव के ही युवक विकास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो विगत 15 जनवरी को वह प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने बाहर में ही कोर्ट मैरिज कर लिया. उसके बाद घरवालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया.
वह कुछ दिनों पहले ही पति संग घर आई थी, जहां आज उसने घरवालों को जब सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई यह तो वे लोग भागे-भागे उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं और उसका शव पड़ा हुआ है. उसकी मृत्यु का कारण फांसी लगना बताया गया है. समाचार प्रशंसक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.