CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन राजकीय रेल पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज उनके नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम द्वारा छापेमारी कर अलग-अलग क्षेत्रों से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिनमें शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी बाजार डोमपाड़ा निवासी लाली डोम, मांझी थाना क्षेत्र के डोमपाड़ा निवासी पारस डोम एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना राम उर्फ मुन्ना डोम शामिल हैं. जो विगत एक वर्षों से फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ छपरा रेल थाना कांड स0-164/22 दिनांक- 10DB2022 धारा 401 / 414 भादवि के प्राथमिकी दर्ज है.