GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव स्थित नदी के पुलिया पर शराब की खेप लेने पहुंचे हैं अपराध कर्मी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखते ही अपराध कर्मी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और एक अपराधी के पैर में गोली लग गई.
जिसके बाद पुलिस ने भागने के क्रम में उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. जिसके बाद मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक ब्रेजा कार एवं एक नाव एवं एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जादोपुर थाना पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु मंगलपुर पुल के पास पहुंची तो पुलिस बल को देखते ही अपराधकर्मी पुलिस बल पर गोली-बारी करना शुरू कर दिए. अपराधियों के गोली-बारी से बचते हुए पुलिस बल द्वारा तुरंत आत्मरक्षार्थ संयमित जबाबी कार्रवाई की गई और जैसे ही फायरिंग बंद हुई तो पुलिस बल द्वारा निरीक्षण किया गया तो एक अपराधकर्मी घायल अवस्था में पकड़ा गया.
जिसके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस एवं घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ. घायल अपराधकर्मी को तुरंत ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल अपराधी की स्थिति सामान्य है. साथ ही घटनास्थल की तलाशी में घटनास्थल से एक नाव एवं ब्रेजा मारूति कार सहित लगभग 61 पेटी (528 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया है. उक्त घटना के संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.