Chhapra / Muzaffarpur Deak – बिहार के मुज्जफरपुर में हुई गोली कांड में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित अमनौर कल्याण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह उर्फ प्रकाश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका उपच्चार मुजफ्फरपुर में ही मां जानकी अस्पताल में कराया जा रहा था. जहां उनकी स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने इन्हें पटना रेफर कर दिया. उनका उपचार फिलहाल पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष को तीन गोली लगी है.
उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. विदित हो कि पैक्स अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह उर्फ प्रकाश सिंह मुज्जफरपुर के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के बॉडी गार्ड के रूप में उनके साथ काम कर रहे थे. वे प्रॉपर्टी डीलर के साथ शहर के मारवाड़ी हाई स्कूल के निकट अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के आवास पर थे. तभी शुक्रवार की देर रात अपराधियो ने अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के आवासीय चैंबर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों की गोलीबारी में जहां प्रॉपटी डीलर आशुतोष शाही की मृत्यु मौके पर हो गई. वही पैक्स अध्यक्ष गोली के शिकार हो गए. अपराधियो ने उन्हें भी तीन गोली मारी है. सूत्रों के अनुसार घायल अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर को आशुतोष शाही ने फोन कर कहा भैया कुछ पेपर समझना है तो उन्होंने कहा कि अपने आदमी को भेज दीजिये शहर में खराब महौल को देखते हुए उनको आने जाने से मना कर दिया था.
जबकि मना करने के बाद भी शाही खुद नौ बजे के करीब वहां पहुंच गए. कुछ ही देर बाद दो अपराधी हैलमेट लगाए अंदर प्रवेश कर गए दो बाहर थे. दादरी की जमीन का पेपर था. वहां जमीन की बात चीत चल रही थी. कुछ ही देर बाद अपराधियो ने दनादन गोली बरसानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में जहां प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. वहीं उनका बॉडीगार्ड पैक्स अध्यक्ष भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.