अमनौर में अपराधियों की गोली का शिकार युवक था बंधन बैंक का कर्मचारी ; पूर्व जिला पार्षद के पुत्र के रूप में हुई पहचान

अमनौर में अपराधियों की गोली का शिकार युवक था बंधन बैंक का कर्मचारी ; पूर्व जिला पार्षद के पुत्र के रूप में हुई पहचान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप बाइक अपाचे बाइक सवार अपराधी की गोली के शिकार युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक बंधन बैंक का कर्मचारी था. उसकी पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गंगा निवासी तरैया के पूर्व जिला पार्षद डॉ ब्रजेश सिंह उर्फ ढेला सिंह के पुत्र कुणाल सिंह के रूप में की गई है.

वह आरा जिला स्थित बंधन बैक में काम करता था. ड्यूटी जाने के लिए वह घर से अकेले बाइक से निकला था. तभी, अमनौर-भेल्दी एस एच 73 मुख्य पथ के बीच हाई स्कूल अपहर के निकट अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना जैसे परिवार वालों को ही परिवार में कोहराम मच गया.

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

कुणाल की हत्या का पूरा वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अपाचे बाइक सवार एक युवक उसकी बाइक के पीछे-पीछे जा रहा है. जहां आगे जाकर दोनों बात करते हैं और अपाचे बाइक सवार युवक उसे गोली मार कर भाग निकलता है. वही अमनौर पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुटी हुई है.

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक से बात करते हुए जा रहे थे. अमनौर थाना अंतर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप सुनसान पाकर अपाचे बाइक सवार युवक ने पिस्टल निकालकर उस युवक गर्दन के समीप कंधे पर सटाकर फायर कर दिया गोली लगने के बाद वह युवक बीच सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. सूचना के बाद अमनौर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया,

 

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष भेज दिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़