जिले में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई शुरू ; तीन आरा मशीनों को किया गया सील

जिले में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई शुरू ; तीन आरा मशीनों को किया गया सील

CHHAPRA DESK – जिले सारण में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. जिसके कारण चोरी छुपे पेड़ों की कटाई भी लगातार हो रही है. जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा सभी आरा मशीनों की जांच प्रारंभ कर दी गई है. उसी क्रम में जिला वन विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को सील किया गया है.

सील किए गए आरा मशीनों में अरमान अली, उमेश शर्मा एवं दिलीप कुमार के द्वारा चलाया जा रहा आरा मशीन शामिल हैं.सुषमा कुमारी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिघवारा के नेतृत्व में यह कारवाई की गई. छापामारी टीम में उप परिसर के वनपाल भीम कुमार, भरत सिंह एवं वनरक्षी ज्योति कुमारी, शेखर कुमार, आरती कुमारी, विशाल कुमार शामिल थे.

वन प्रमंडल पदाधिकारी छपरा के द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध रूप से संचालित सभी आरा मशीनों को सील करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं. अवैध आरा मिलों की संख्या कम होने से पेड़ों की अवैध कटाई भी कम होगी. सारण जिले में अवैध आरा मिलों की स्थापना की समय-समय पर जांच के लिए वन कर्मचारियों की विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. आगे भी पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़