CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घटा गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा, भाला एवं धारदार हथियार से मारकर पिता को बचाने गए भाई-बहन को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी में छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत घेघटा गांव निवासी कृष्णा राय, उनका 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, 23 वर्षीय पत्री रुबी कुमारी शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्णा राय का अपने गांव के कुछ लोगों से पुण्य भूमि विवाद चला रहा है, जो कि मामला व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन है. आज कृष्णा राय के द्वारा अपने घर पर शौचालय की टंकी बनवाने को लेकर कुछ काम कराया जा रहा था. तभी गांव के लोगों के दरवाजे पर लाठी-डंडा, भाला व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और उनके ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया या.
यह देखकर उनका बेटा विशाल और पुत्री रूबी कुमारी उनको बचाने पहुंचे तो उन लोगों ने रूबी के ऊपर धारदार हथियार चला दिया. जिसके कारण उसकी उंगली कट गई. वही मारपीट के दौरान विशाल के सीने पर भी धारदार हथियार से गहरा जख्म बना है. जिसके बाद सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
उपचार के दौरान परिवार वालों ने बताया कि उन लोगों ने अचानक लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे उनके बेटे को भला से मारा गया है. वही विशाल के गले से सोने का चेन भी छीने जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.