CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव स्थित डॉ सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय की जमीन हड़पने को लेकर भू-माफियाओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में उन्हें परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.
वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी प्रधानाध्यापक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव निवासी स्वर्गीय डॉक्टर सीताराम के 45 वर्षीय पुत्र बताए गए हैं. उक्त विद्यालय की स्थापना उनके पिता के द्वारा ही की गई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय से बच्चों की छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक ओम कुमार सिंह विद्यालय से संबंधित कार्य निपटा रहे थे.
तभी स्थानीय कुछ लोग विद्यालय पर पहुंचे उनके साथ मारपीट करने लगे. इस सूचना के बाद उन्हें परिवार वालों द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विद्यालय के सभी शिक्षक भी वहां पहुंच गए. वहीं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.
उपचार के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि गांव के कुछ लोग विद्यालय की भूमि हड़पने के लिए विद्यालय के खाली जमीन पर बांस रखे हुए हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष से लेकर एसपी और डीएम तक शिकायत की गई है कि वे लोग जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं और हमेशा धमकी देते रहते हैं.