एनई रेलवे मजदूर यूनियन 10 अगस्त को संसद का करेंगे घेराव ; छपरा जंक्शन पर प्रदर्शन के बाद दिल्ली जाने की तैयारी शुरू

एनई रेलवे मजदूर यूनियन 10 अगस्त को संसद का करेंगे घेराव ; छपरा जंक्शन पर प्रदर्शन के बाद दिल्ली जाने की तैयारी शुरू

CHHAPRA DESK – पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए एनई रेलवे मजदूर यूनियन आगामी 10 अगस्त को दिल्ली पहुंच संसद का घेराव करेंगे. एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री के एल गुप्ता ने छपरा जंक्शन पर यूनियन की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम (nps ) समाप्त करने और पुरानी पेंशन (ops) बहाल करने को लेकर यूनियन 10 अगस्त को संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली रामलीला मैदान पहुंचेगा. जिसके लिए उन्होंने सभी से दिल्ली चलने के लिए आह्वान किया.

जिसपर छपरा से रेल कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि छपरा से दिल्ली जाने के लिए उनलोगों ने अपना टिकट बुक करा लिया है. उनके छपरा जंक्शन पर पहुंचने पर NE रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. NE रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री के एल गुप्ता के साथ संयुक्त महामंत्री ओमकार सिंह, भटनी शाखा के शाखा मंत्री मनोज सिंह भी गोरखपुर से छपरा जंक्शन पहुंचे थे.

बैठक में मुख्य रूप से दीपक कुमार, मुद्रिका प्रसाद, डी के सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, शेषनाथ सिंह, राजीव कुमार, धीरज कुमार, कुणाल कुमार, रितेश कुमार, राजीव कुमार, रविशंकर2, आलोक कुमार, प्रशांत कुमार यादव, सुधांशु राज, संजय चौधरी, अशोक कुमार राय, दुखन राम, ए के श्रीवास्तव, केडी महतो, संजीव दुबे, सोनू कुमार, मोहन पटेल, चंदन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़