फं’दे पर लटक रही थी महिला रेफरल अस्पताल में हुई मौ’त ; भागे ससुराल वाले लगा ह’त्या का आरोप

फं’दे पर लटक रही थी महिला रेफरल अस्पताल में हुई मौ’त ; भागे ससुराल वाले लगा ह’त्या का आरोप

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद गांव में एक विवाहिता को फंदे पर लटकते हुए पाया गया. जिसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर आनन-फानन में सोनपुर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद ससुराल वाले उसे छोड़कर भाग निकले.

मृत महिला सोनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद निवासी चुन्नू चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी मीरा देवी बताई गई है. वही सूचना के बाद महिला के मायके वाले वहां पहुंचे और ससुराल वालों पर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले में मृत महिला के भाई मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत रेपूरा रामपुर विश्वनाथ गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते थे.

उन लोगों के द्वारा ही उसके गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़