CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआइबी की टीम ने संयुक्त प्रयास से छापेमारी कर साइबर सर्विस दुकान संचालक को रेलवे ई टिकट दलाली के जुर्म में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दुकानदार के पास से पुलिस ने ई टिकट में प्रयोग किया जाने वाला प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर (Puspha GF, Jhukega nahi sala) बरामद किया गया है. उसके द्वारा कुल ₹54424.28 का रेलवे टिकट बुक किया गया था.

इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ एवं सीआगबी का संयुक्त टीम गठित कर तरैया थाना अंतर्गत देवढी ब्रह्मस्थान के समीप स्थित साइबर सर्विस दुकान पर छापेमारी कर संचालक वार्ड 05 देवढी ब्रह्मस्थान निवासी सुदामा सिंह के पुत्र रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया है.

उसके द्वारा फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 400-500 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचा जाता था. जिसके पास से कुल ₹54424.28 का बुक किया गया रेलवे टिकट बरामद किया गया है. वही उसके दुकान से ₹14800 नकद के साथ 01 कम्प्यूटर सेट, 01लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, 01 राउटर जब्त किया गया है.

छापामारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा, कान्स विजय प्रताप सिंह, कान्स विनोद कुमार, कान्स रामजी यादव, कान्स सत्यप्रकाश सिंह तथा सीआइबी/छपरा जंक्शन से उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स रवि प्रकाश शुक्ल सहित अन्य जवान शामिल थे.

![]()

