CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह गांव में स्पर्शाघात से एक अधेड़ की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव निवासी शिवजी सिंह उर्फ दहाड़ी सिंह बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह गांव के शिवजी सिंह उर्फ दहाड़ी सिंह मंगलवार को बांसडीह बाजार स्थित अपने नवनिर्मित घर पर जा रहा था. तभी बाजार के एक वेल्डिंग दुकानदार द्वारा बिजली प्रवाहित तार दुकान के बाहर छोड़ दिए जाने से वह उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं उसके मौत की सूचना मिलते ही बाजार व गांव के सैकड़ों लोग जुट गए और इसकी सूचना भेल्दी पुलिस को दी. सूचना के बाद भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

![]()

