CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद यह कहना मुश्किल हो गया है कि किस वस्तु से शराब नहीं निकल सकता. ताजा मामला सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत बिहार को यूपी से जोड़ने वाले मांझी चेक पोस्ट से सामने आया है. जहां, एक बच्चे के हाथ में पकड़े गए टेडीबियर से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे की गिरफ्तारी किसकी हुई ? तो पढ़िए पूरी खबर.

सारण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर बलिया की तरफ से आ रही एक टेंपो में यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही थी. उस दौरान टेंपो सवार 7 वर्षीय बच्चे के हाथ से जब टेडीबियर उठाया गया तो उसका वजन अधिक पाया गया. जिसके बाद जब स्कैनर मशीन से टेडीबियर की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें अंग्रेजी शराब छुपाया गया था. तदुपरांत टेडीबियर को खोला गया तो उसमें से 21 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

जांच के क्रम में पता चला कि वह बच्चा अपने चाचा के साथ सफर कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस बच्चों के चाचा को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को वह बच्चा सौंप दिया गया और चाचा को जेल भेज दिया गया.

इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मांझी चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक टेंपो की जांच की गई तो उसमें सवार एक बच्चे की गोद से टेडीबियर को उतारा गया तो उसका वजन अधिक पाए जाने के बाद स्कैनर मशीन से जांच की गई तो उसमें से 21 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामले में उसके चाचा को गिरफ्तार किया गया है, जो कि पहले भी शराब की तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

![]()

