ब्रह्माकुमारी बहनों ने मीडिया भाईयों को रक्षासूत्र बांधकर किया स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्माकुमारी बहनों ने मीडिया भाईयों को रक्षासूत्र बांधकर किया स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

CHHAPRA DESK – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छपरा राजयोग केंद्र रतनपुरा में आज प्रेस प्रतिनिधियों का स्नेह मिलन सह मीडिया कार्यशाला आयोजित किया गया. इस अवसर पर केंद्र की प्रधान संचालिका ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन ने कहा कि दुनिया में आज अशांति का वातावरण है. मानव मात्र सत्य और शांति की खोज में बेचैन है. वैसी परिस्थिति में ब्रह्माकुमारी का सहज राजयोग आज न सिर्फ भारत वर्ष बल्कि विश्व के 140 देशों में शांति और अमन का संदेश प्रसारित कर रहा है.

आज दुनिया भर के लोग सुख चैन एवं शांति की खोज में ब्रह्माकुमारी के योग एवं प्राणायाम को अपना रहे हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया की वे ब्रह्माकुमारी आश्रम के शांति और योग को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें. जिससे उनका जीवन प्रगति एवं विकास के मार्ग पर सफलता के साथ अग्रसर हो सकेगा.

इस अवसर पर केक काटकर उत्सवी माहौल में प्रेस एवं मीडिया बंधुओं को रक्षासूत्र बांधकर तथा तुलसी का पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन ने कहा कि समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है. आप सभी इस महत्ती भूमिका को शिद्दत से निभाएं.

इस स्नेह मिलन कार्यक्रम को प्रो डॉ लालबाबू यादव, डॉ अंजली, दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा प्राध्यापक डॉ अमरेंद्र कुमार आर्य, युवा प्राध्यापिका रंजीता प्रियदर्शनी, अधिवक्ता मुरारी प्रसाद, ललन भाई, प्रिंस भाई आदि ने संबोधित किया.
समारोह को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी मोनी बहन, ज्योति बहन, अर्पणा बहन, प्रियांशु बहन, प्रिया बहन, पूनम बहन, धर्मेन्द्र रस्तोगी एवं रंजीत भोजपुरिया ने अहम भूमिका निभाई.
वही कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र नन्ही बच्ची सोना का भावनृत्य बना रहा.

Loading

87
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़