CHHAPRA DESK – ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आप नशा खुरानो और चोर-उच्चकों से बच गये तो आपकी यात्रा मंगलमय अर्थात किस्मत अच्छी मानी जाएगी. क्योंकि, ट्रेन में प्रतिदिन कोई ना कोई नशा खुरान और चोर-उच्चकों का शिकार हो रहा है. ऐसे में रेलवे के अधिकारी भी इससे अछूते नहीं है. ताजा मामला आपको जरूर चौंकाने वाला है. क्योंकि, इन अपराधियों का शिकार इस बार कोई और नहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), गोरखपुर के चेयरमैन और उनकी पत्नी हुए हैं. ट्रेन से चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए का पर्स गायब कर दिया.
इस मामले में जैसे ही गोरखपुर जंक्शन पर जीरो एफआईआर दर्ज किया गया, रेल पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. यह घटना हाजीपुर एवं छपरा रेलवे स्टेशन के मध्य घटित हुई. वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का एक संयुक्त टीम गठित किया गया और इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उक्त चोर एवं उससे आभूषण एवं मोबाइल खरीदने वाले दोनों दुकानदार भी गिरफ्तार कर लिए गये. फल स्वरुप चोरी किया गया सारा सामान बरामद हो चुका है.
आरआरबी के चेयरमैन ने दर्ज कराई प्राथमिकी
घटना विगत 5 और 6 अगस्त की बताई गई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अधिकारी नूरुनद्दीन अंसारी अपनी पत्नी कर्कशा बानो के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. कोलकाता से गोरखपुर जाने के क्रम में हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने के दौरान चोरों ने चेयरमैन की पत्नी का लेडीज पर्स गायब कर दिया. जिसमें ₹3000 नकद के साथ आभूषण एवं कीमती मोबाइल भी था.
जिसके बाद गंतव्य स्टेशन गोरखपुर पहुंचने के बाद चेयरमैन के द्वारा गोरखपुर जीआरपी में जीरो एफ आई आर दर्ज कराया गया. जिसे गोरखपुर जीआरपी के द्वारा हाजीपुर स्थानांतरित किया गया और इस मामले में कांड संख्या 171/23 दर्ज कर हाजीपुर एवं छपरा जंक्शन की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी किया गया तो 3 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई.
कोपा से दो एवं दाउदपुर से एक बदमाश की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, गोरखपुर के चेयरमैन की पत्नी का पर्स शातिर चोर कोपा थाना क्षेत्र निवासी धीरज कुमार सिंह के द्वारा गायब किया गया था. जिसमें अध्यक्ष की पत्नी का आभूषण एवं कीमती मोबाइल था. चोर के द्वारा कोपा निवासी लक्की कुमार को आभूषण तथा दाऊद पुर निवासी बिट्टू कुमार को मोबाइल बेचा गया था. जांच के क्रम में पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.