CHHAPRA DESK – सारण जिले में दहेज हत्या की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला घटित होने से बच गया और विवाहित बचकर पिता के संग अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है. उसके गले को भी रस्सी से दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है.
पीड़िता डुमरी निवासी रूपेश यादव की 21 वर्ष से पत्नी प्रीति यादव बताई गई है. जो कि गाजीपुर जिले के महमदाबाद थाना अंतर्गत बासुदेवपुर निवासी रामायण सिंह यादव की पुत्री है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं. बीती रात्रि उसने उसकी डंडे से पिटाई करने के बाद गला में रस्सा फंसा कर हत्या की नीयत से गला दबाने लगे. जिसके कारण से उसका दम घुटने लगा.
चीखने-चिल्लाने के बाद वह किसी तरह बची और इस घटना की सूचना फोन पर अपने पिता को दी. जिसके बाद उसके मायके वालों के द्वारा ससुराल में फोन कर इस मामले में जानकारी हासिल किया और उसके पिता भागे-भागे उसके ससुराल पहुंचे, जहां उनके द्वारा अपनी पुत्री और अबोध बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार कराया. पीड़िता के पिता ने बताया कि दहेज के लिए ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते हैं. जिसको लेकर वह तंग आ चुके और उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करने जा रहे हैं.