CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जहां एक युवक के डूबने से मौत हुई है, वहीं दूसरी घटना में एक महिला का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया है. मृत महिला की पहचान सिवान जिला के असांव थाना अंतर्गत सासारांव गांव निवासी रणजीत राम की 25 वर्ष से पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. जो कि, अपने मायका कोपा थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव आई हुई थी. जहां मोबाइल पर पति-पत्नी के बीच अनबन हुई और उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. उसके ससुराल और मायके वालों के द्वारा इसे आ’त्मह’त्या करार दिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
जबकि दूसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी सुभाष राय के 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई. काफी खोजबीन के बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.