पटना से चो’री की गई टेंपो से चो’री करने छपरा पहुंचे चार चो’र गि’रफ्तार

पटना से चो’री की गई टेंपो से चो’री करने छपरा पहुंचे चार चो’र गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – पटना से चोरी की गई टेंपो लेकर चोरी करने की नीयत से छपरा के नया गांव पहुंचे चार चोर एक दुकान के समीप टेंपो खड़ी कर बैठे थे. जहां गस्ती पुलिस को पहुंचने पर चारों टेंपो छोड़कर भागने लगे. उतनी देर में शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर उन चारो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उनके पास से सात मोबाइल के साथ चोरी में प्रयोग किए जाने वाला पिलास, हथोड़ा, पेचकस एवं अन्य समाज बरामद किया गया.

 

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चारो चोरों के द्वारा बताया गया कि वह टेंपो भी उनके द्वारा पटना के फुलवारी शरीफ से चोरी की गई है. जिसके बाद चारो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार एक चोर जहां जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर का निवासी अजय कुमार बताया गया है. वही तीन अन्य चोर पटना जिला के रहने वाले हैं. जिनमें फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के न्यू सबजपुरा निवासी छोटू कुमार, खगौल थाना क्षेत्र के बड़ी बादलापुरा निवासी तेजू कुमार एवं खगौल थाना क्षेत्र के आकदपुरी गांव निवासी अमित कुमार शामिल है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि चारों चोर चोरी की टेंपो से किसी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे और एक दुकान के बाहर टेंपो खड़ी कर प्लानिंग कर रहे थे. तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से सात मोबाइल एवं चोरी में प्रयोग किया जाने वाला कुछ औजार बरामद किया गया है. वही उनसे अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़