सुपौल में डीएम आवास से भयंकर चो’री : 160 राउंड गो’ली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल ले गये चो’र

सुपौल में डीएम आवास से भयंकर चो’री : 160 राउंड गो’ली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल ले गये चो’र

SUPAUL DESK – बिहार के सुपौल जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां सुपौल के के डीएम कौशल कुमार के आवासीय परिसर से अज्ञात चोरों ने डीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड की 160 राउंड गोली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में आलाधिकारियों को जैसे ही भनक लगी तो जिले के प्रशासनिक महकमों में खलबली मच गई. प्रशासन के आलाधिकारी किरकिरी से बचने के लिए इस मामले को दबाने में लग गए और इसके साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए. जिसके बाद एक चोर की पहचान की गई और उसे सुपौल सदर थाना क्षेत्र के भेलाही से पकड़ लिया गया.

इस दौरान एक पुलिस के जवान के घायल होने की भी सूचना है. मामला बुधवार की सुबह का है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं पकड़े गए चोर की पहचान भेलाही गांव के गंगा कामत के रूप में हुई है. चोर की निशानदेही पर बसबिट्टी रोड स्थित एक खेत से चोरी के सभी सामान 160 राउंड गोली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल सुरक्षित बरामद कर लिया गया. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को भागते देखा गया था, जिसे पकड़ लिया गया है. घटना में और कौन-कौन संलिप्त हैं? इसकी जांच की जा रही है और पता लगाने के लिए पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.

गुप्त तरीके से की गई कार्रवाई

घटना की जानकारी जैसे ही एसपी को हुई कि उनकज होश उड़ गये. चोरी की इस बड़ी घटना की जानकारी और लोगों को न लगे. इसके लिए सभी कार्रवाई गुप-चुप तरीके से की गई. जिससे इस घटना की जानकारी आम लोगों को न मिले और बदनामी न हो. लेकिन अंतत मामला खुल गया.

Loading

87
Crime E-paper