CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत सकनौली गांव में एक विवाहिता का शव उसके पलानीनुमा घर में पाया गया. वह महिला अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ अकेली वहां रहती थी. जबकि कुछ दिनो पहले उसका पति कमाने के लिए दिल्ली गया है. मृत महिला की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के सकनौली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पत्नी निक्की देवी के रूप में की गई है.

बता दे कि यह परिवार मूल रूप से हाजीपुर जिले के गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत सहदुल्लापुर निवासी है. करीब 6 महीने पहले धर्मेंद्र सिंह के द्वारा अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित सकनौली गांव में कुछ जमीन खरीदी गई थी. जो कि गांव से हटकर है, जहां पलानी गिरा कर परिवार रहता था. कुछ दिन पहले धर्मेंद्र कमाने के लिए दिल्ली चला गया और वह महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ पलानीनुमा घर में रहती थी. जहां बीती रात्रि अपराधियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

इस घटना की जानकारी उसके पति को तब हुई जब सुबह में उसके द्वारा फोन किया गया और फोन पर उसकी पत्नी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. तब उसके द्वारा इस घटना की सूचना फोन पर ही गांव वालों को दी गई. इस सूचना के बाद गांव वाले और उसके रिश्तेदार जब वहां पहुंचे तो देखा कि पलानीनुमा घर में वह महिला मृत पड़ी हुई है. उसके शरीर पर जख्म के अनेक निशान थे.

वही उसकी जीभ भी बाहर निकली हुई थी. इस सूचना के बाद अवतार नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के परिवार वालों के द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

क्या कहते हैं अवतार नगर थाना अध्यक्ष

इस मामले में अवतार नगर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि मामला महिला की हत्या का है. परिवार वाले कुछ भी आरोप लगा सकते हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही इस मामले में विशेष जानकारी हासिल हो सकेगी. पुलिस जांच कर रही है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़