सारण से अ’पहृत व्यक्ति अररिया से सकुशल बरामद ; 06 अपहर’णकर्ता गि’रफ्तार

सारण से अ’पहृत व्यक्ति अररिया से सकुशल बरामद ; 06 अपहर’णकर्ता गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर बभनटोली गांव निवासी ऋतुराज हंस के बीते दिनों हुए अपहरण मामले का पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए उन्हें अररिया से सकुशल बरामद कर 06 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि विगत 27 अगस्त को सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर बभनटोली निवासी ऋतुराज हंस को घर से पटना जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया एवं उनके परिजन से फिरोती की मांग की गई. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या -805/23, धारा-364 (A) भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

सोनपुर पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अररिया पुलिस के सहयोग से कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 06 अपहरणकर्ताओ को अररिया जिला से गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में अपहरणकर्ता द्वारा फिरोती के लिए अपहरण कर लेने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके निशानदेही पर अपहृत ऋतुराज हंस को अररिया जिला से सकुशल बरामद किया गया. वहीं उनके अपहरण में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 मोटरसाईकिल, 01 देसी पिस्टल, 01 देशी सिक्सर, 05 जिन्दा कारतूस, 07 मोबाईल को बरामद किया गया. घटना के संबंध में अन्य बिन्दुओं पर जांच जारी है तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में सुपौल जिला के राघोपुर निवासी रौशन कुमार, सुखासनी पिपरा निवासी सुनील कुमार, तुलापट्टी किशनपुर निवासी मुकेश कुमार, बनमाइटहरी सलखुआ निवासी अंकित कुमार, धमसेना सौरबाजार निवासी प्रिंस कुमार एवं पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव निवासी विक्की कुमार शामिल हैं.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़