छपरा सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट शशि रंजन के स्टेट लेवल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर जश्न ; सीएस व डीएस ने फूलमाला पहनाकर किया सम्मानित

छपरा सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट शशि रंजन के स्टेट लेवल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर जश्न ; सीएस व डीएस ने फूलमाला पहनाकर किया सम्मानित

CHHAPRA DESK – छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित मास्टर प्रथम वर्ग पावर लिस्टिंग प्रतियोगिता में छपरा सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट शशि रंजन ने 40 kg वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किए जाने की सूचना के बाद छपरा सदर अस्पताल में जश्न का माहौल देखा गया. आज जीत के बाद शशिरंजन के छपरा सदर अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल कर्मियों एवं फार्मासिस्टों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत करते हुए फूल माला पहनकर मिठाई बांटी.

जिसके बाद सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिंहा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एसडी सिंह सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारियों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनकर उनके और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. बता दे की शशि रंजन अब तक स्टेट लेवल और नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर रहते हुए भी समय निकालकर उनके द्वारा नियमित प्रैक्टिस किया जाता है. जिसकी बदौलत आज उन्होंने गोल्ड से चूकने के बाद सिल्वर मेडल जीता है. उनकी जीत पर अस्पताल गर्मियों में जश्न का माहौल देखने को मिला. उनको बधाई देने वालों में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव पंकज कश्यप, छपरा सदर अस्पताल से फार्मासिस्ट दिनेश प्रजापति, मिथिलेश कुमार, कन्हैया राय, गौरव कुमार, दीप्तांशु कुमार, मुन्ना कुमार, निशांत राज, नवीन किशोर, नीरज कुमार, रघुवीर कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मी शामिल रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़