CHHAPRA DESK – छपरा शहर के व्यस्ततम और मुख्य बाजार से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े एजेंसी पर रंगदारी वसूलने के लिए दो बदमाश पहुंच गये और चाकू के बल पर 5 लाख की रंगदारी मांगी. हालांकि इससे पहले भी उनके द्वारा उस दुकान पर रंगदारी की मांग की गई थी. आज उसके द्वारा चाकू निकाल कर 5 लाख की रंगदारी मांगने के उपरांत शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने दोनो बदमाशों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. घटना छपरा शहर के नगर थाना के समीप स्थित हथुआ मार्केट की है.
वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तब तक भीड़ ने दोनों की इतनी पिटाई कर दी कि दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों में एक बदमाश छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टाड़ी निवासी बलवंत सिंह बताया गया है. जबकि दूसरा बदमाश गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर निवासी चंदन सिंह बताया गया है.
बिस्किट एजेंसी पर चाकू दिखाकर मांगी 5 लाख की रंगदारी
इस मामले में हथुआ मार्केट निवासी बिस्किट एजेंसी संचालक संजय गुप्ता के द्वारा नगर थाने में दोनों के खिलाफ चाकू के बल पर ₹5 लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में संजय गुप्ता के बड़े भाई कपड़ा व्यवसायी मनोज गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के द्वारा करीब 4 माह पहले भी उनके दुकान पर पहुंचकर रंगदारी की मांग की गई थी. उस समय अज्ञात के खिलाफ उनके द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.
आज वह एक अन्य साथी को लेकर उनके भाई संजय गुप्ता के एजेंसी पर पहुंचा तो वह कैश मिला रहे थे. इस बीच बलवंत के द्वारा चाकू निकाल कर ₹5 लाख की रंगदारी मांगी गई और उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर दुकानदारों और लोगों के द्वारा पकड़ कर दोनों की जमकर पिटाई की गई. वही इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि चाकू के बल पर रंगदारी मांगने पहुंचे बलवंत सिंह और चंदन सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनका उपचार कराया जा रहा है.
बलवंत के खिलाफ कई थानों में है आपराधिक मामले दर्ज
छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टाड़ी निवासी बलवंत सिंह के खिलाफ मुफस्सिल थाना, नगर थाना, भगवान बाजार थाना सहित अन्य थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और आते के साथ ही पुनः अपराध में संलिप्त हो गया.
चाकू के बल पर हथुआ मार्केट स्थित संजय गुप्ता के एजेंसी पर 5 लाख की रंगदारी मांगे जाने के बाद दुकानदार और भीड़ के द्वारा उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस के सौंपा गया है. वही उसके पास से एक बड़ा चाकू भी बरामद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.