छपरा में दूसरे दिन भी वज्र’पात से मौ’त ; एक किशोरी व दो मवेशी की गयी जा’न, एक बच्ची गं’भीर

छपरा में दूसरे दिन भी वज्र’पात से मौ’त ; एक किशोरी व दो मवेशी की गयी जा’न, एक बच्ची गं’भीर

CHHAPRA DESK – छपरा में लगातार दूसरे दिन भी बारिश और तेज आंधी पानी के बीच वज्रपत हुआ और फिर मौतें हुई है. आज देर संध्या जिले के मांझी थाना अंतर्गत श्रीरामपुर मोहम्मदपुर गांव में बारिश और तेज आंधी पानी के बीच वज्रपात होने से स्थानीय निवासी नसीम अहमद की 17 वर्षीय पुत्री शमा प्रवीण एवं दो बकरी की मौत मौके पर हो गई. वहीं उनकी छोटी पुत्री 11 वर्षीय आफरीन परवीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घटना के संबंध बताया जाता है कि दोनों बहाने खेत से तीन बकरी चड़ाकर लौटी थी और घर के बाहर उन्हें खूंटे से बांध रखा था. उसी बीच देर शाम तेज आंधी पानी के साथ बारिश होने लगी. जिसके बाद दोनों बहने एक साथ घर से बाहर निकली और तीनों बकरियों को खूंटे से खोलकर घर ले जा रही थी. उसी दरम्यान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. जिसके कारण शमा प्रवीण एवं दो बकरी की मौत जहां मौके पर हो गई,

वहीं आफरीन परवीन बच गई लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद वहां से भी उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

मृत किशोरी के दादा ने बताया कि दोनों बहने बारिश के दौरान बकरी खोलकर ला रही थी. उसी बीच ठनका गिरा और ठनका की चपेट में आने से शमा परवीन एवं दो बकरी की मौत हो गई. जबकि, 11 वर्षीय आफरीन परवीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

विदित हो कि बीते दिन भी सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत रज्जूपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता, पुत्र एवं भतीजे की मौत हो गई थी. जिनमें स्थानीय निवासी जय नारायण राय के 50 वर्षीय पुत्र अशोक राय, उनका 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राय एवं 17 वर्षीय भतीजा रोहित कुमार राय (पिता- प्रकाश राय) की मौत हुई थी. जबकि अशोक राय का एक अन्य भतीजा अंकित कुमार अभी भी पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

Loading

147
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़