तेज रफ्तार का क’हर : सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौ’त

तेज रफ्तार का क’हर : सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हुई है. वही अलग-अलग हादसे में 9 वर्षीय बच्चे की भी मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. जिले के खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से टोटो पलट गई.

इस हादसे में टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत जहां मौके पर हो गई वहीं उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने दोनो का शव कब्जे में लेकर रात्रि में ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. मृत दंपति नगरा ओपी क्षेत्र के रामाचौरा गांव निवासी स्व द्वारिका राय के 60 वर्षीय पुत्र दीनानाथ राय एवं उनकी 50 वर्षीय पत्नी मानती देवी बताये गये हैं.

परिवार वालो ने बताया कि दोनो छपरा से उपचार के बाद तेलपा से शादीशुदा पुत्री 28 वर्षीय पुतुल कुमारी एवं 25 वर्षीय पुनम कुमारी को साथ लेकर टोटो से घर लौट रहे थे. तभी खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से टोटो पलट गई और दीनानाथ की मौत मौके पर हो गई तथा उनकी पत्नी की मौत कुछ देर बाद उपचार के क्रम में हो गई.

वहीं दूसरी घटना में तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी रविंद्र राय के 9 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के क्रम में हो गई. बताया जाता है कि वह घर के समीप खेल रहा था तभी अनियंत्रित वाहन ने उसज अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आननफानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

Loading

35
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़