आर्मी के जवान को भारी मात्रा में अं’ग्रेजी श’राब के साथ पुलिस ने प’कड़ा

आर्मी के जवान को भारी मात्रा में अं’ग्रेजी श’राब के साथ पुलिस ने प’कड़ा

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान शराब लदी एक कार को जब्त किया है. मौके से आर्मी के एक जवान को भी गिरफ्तार किया गया है. पूचताछ के दौरान चालक ने खुद को आर्मी का जवान बताया है. जो कि जोधपुर में 19वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात है और वह छुट्टी पर घर जा रहा था.

गिरफ्तार आर्मी जवान की पहचान मधुबनी जिले के भेजा गांव निवासी राम चौधरी के 25 वर्षीय केशव कुमार चौधरी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के टीम शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए वाहन जांच की जा रही थी. उसी बीच यूपी की तरफ से आ रही एक कार को जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे रखे 46 कार्टन विदेशी शराब मिला. आर्मी का जवान दिल्ली से अपने घर मधुबनी जा रहा था.

इसी बीच बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में उत्पाद एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बल्थरी चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान के दौरान आर्मी के जवान को 46 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी कर में शराब लोड कर मधुबनी जा रहा था.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़