चार महीने पहले पिता ने धूमधाम से विदा की थी बेटी की डोली ; अब निकलेगी उस नवविवाहिता की अ’र्थी

चार महीने पहले पिता ने धूमधाम से विदा की थी बेटी की डोली ; अब निकलेगी उस नवविवाहिता की अ’र्थी

CHHAPRA DESK – चार महीने पहले पिता ने धूमधाम से बेटी की शादी कर उसकी डोली विदा की थी. लेकिन उसे क्या पता था कि इसी 4 महीने में अब उसे उसकी अर्थी को कंधा भी देना पड़ेगा. आर्थिक तंगी से जूझ रहा पिता देखता रह गया और दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी लाडली को मौत की नींद सुला दिया. मामला सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत गनौरा गांव का है. मृत नवविवाहिता स्थानीय निवासी प्रमोद महतो की पत्नी प्रियंका कुमारी बतायी गई है.

जो कि भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी रमेश भगत की लाडली बेटी थी. जब गांव वालों से इस घटना की सूचना प्रियंका के पिता रमेश भगत को मिली तो वह रोते-पीटते उसके ससुराल पहुंचे. जहां पुलिस ने उनकी सूचना के बाद शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान नवविवाहिता के पिता रमेश भगत ने बताया कि उनके द्वारा बीते 20 मई को अपनी बेटी की शादी धूमधाम से अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी प्रमोद महतो के साथ की गई थी.

शादी में सामर्थ्य के अनुसार उनके द्वारा दान-दहेज भी दिया गया, लेकिन उनकी मांगे बढ़ती जा रही थी और अपनी मांग पूरी नहीं होने पर उनके द्वारा उनकी पुत्री की तार से गला दबाकर हत्या की गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया चल रही थी. वहीं, पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़