महिला के आ’त्मदा’ह करने की सूचना के बाद समाहरणालय में मचा रहा हड़कंप ; महिला को ढूढती रही पुलिस

महिला के आ’त्मदा’ह करने की सूचना के बाद समाहरणालय में मचा रहा हड़कंप ; महिला को ढूढती रही पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय परिसर में महिला के आत्मदाह करने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. इस सूचना के बाद जिलाधिकारी के द्वारा सदर सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के रूप में समाहरणालय परिसर में नियुक्त किया गया. वही नगर थाना पुलिस के साथ एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी वहां नियुक्त किया गया.

ताकि अगर वह महिला किसी तरह पहुंच जाती है तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जा सके और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सके. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के अमनौर प्रखंड के खोरीपाकड़ गोविंद गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह की पत्नी निर्मला देवी के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी को सूचित किया था कि आंगनबाड़ी सेविका के चयन में धांधली के कारण उसका चयन नहीं हो पाया है.

जिसको लेकर आज उसके द्वारा समाहरणालय परिशर में आत्मदाह किया जाएगा. सूचना के बाद जहां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं जिलाधिकारी के द्वारा अमनौर थाना एवं नगर थाना को उस महिला को हिरासत में लेते हुए उसे आत्मदाह करने से रोकने का निर्देश दिया गया था. वही व्यवस्था के तौर पर समाहरणालय में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई थी.

जहां नगर थाना पुलिस भी मौजूद रही. वहीं किसी अप्रिय घटना के मद्दे नजर छपरा सदर अस्पताल से एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम को भी लगाया गया था. जिसमें डॉक्टर पंकज कुमार, फार्मासिस्ट शशि रंजन, अजय कुमार एवं रघुवीर कुमार सिंह शामिल रहे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़